करीना कपूर खान और सैफ अली खान एक बार फिर से पेरेंट्स बने

 बॉलीवुड क्वीन करीना कपूर खान ने कल दोपहर अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया यह इनका दूसरा बेटा है सैफअलीखान और करीना कपूर खान दोनों के घर खुशी का माहौल है साथ ही बॉलीवुड में ख़ुशी की लहर  दौड़ गई इस समय करीना कपूर हॉस्पिटल में हैं और वहां से उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह तस्वीर साझाा करी। करीना कपूर खान अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी चर्चा में रही तथा आज उनके फैन  इस खुशी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खूब ज्यादा वायरल कर रहे हैं कुछ समय पहले करीना कपूर खान हॉस्पिटल गई थी तो उनका वीडियो वायरल हुआ था मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है । उन्होंने पहले अपने बेटे की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है उसमें सिर्फ एक सिंबल it's a Boy नाम से शेयर किया। यह वीडियो समय का है जब बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान डिलीवरी के लिए हॉस्पिटल जा रही थी उनके साथ सैफ अली खान और उनके बेट तैमूर अली खान भी थे।